मारपीट मामले में पति समेत पांच के खिलाफ केस
चाईबासा में आशियाना खातून ने अपने पति मोहम्मद शाहरुख और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। 2014 में शादी के बाद से वह प्रताड़ित हो रही थी। 2023 में पति ने...
चाईबासा। सदर थाना के बड़ी बाजार नीचे टोला निवासी आशियाना खातून ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने और प्रताड़ित कर घर से निकलने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है। 19 नवंबर को दर्ज मामले में आशियाना ने अपने पति मोहम्मद शाहरुख के अलावा सास संजीदा खातून, ननद रानी परवीन, सोनम परवीन, देवरा जुम्मन और उसकी पत्नी कोमल परवीन को आरोपी बनाया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि उसकी शादी जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी मो. शाहरुख के साथ 2014 में हुई थी। 2015 से सभी उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं। 2023 में पति एक रात शराब पीकर आया और मारपीट करते हुए कहा कि उसने दूसरी शादी कर ली है और उसे घर से निकाल दिया। वह किसी तरह अपने एक रिश्तेदार के घर रात गुजारी और दूसरे दिन मायके चली आई। अब वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।