Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDevotees Gather at Bonga Manda for Makar Sankranti Worship and Prayers

गंगदा पंचायत के पवित्र पदचिह्न पर श्रद्धालुओं ने चढ़ाया प्रसाद

गंगा सिद्धू के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने बोंगा मांडा पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा की। इस अवसर पर मेला जैसा माहौल था जिसमें दूर-दूर से भक्त आए। पुजारियों ने पूजा का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 14 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

गुवा, संवाददाता। सारंडा के गंगदा पंचायत स्थित बोंगा मांडा के पवित्र पदचिह्न पर श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रसाद चढ़ाया और अपने परिवार की सुख-शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। यहां मेला जैसा नजारा था। इसमें गुवा, ठाकुरा, रोवाम, घाटकुरी, गंगदा समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पुजारी रोया तुमुई, उनातू जोगी तुमुई, सोमा सुरीन, सागर तुमुई और जेना सुरीन ने पूजा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मकर संक्रांति पर गंगा सिद्धू ने बोंगा मांडा स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद में गुड़, चूड़ा और अलीशा पिटा (पारंपरिक व्यंजन) बांटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें