लगातार चौथी बार जीत कर दीपक बिरुवा ने रचा इतिहास
चाईबासा विधानसभा सीट से झामुमो के दीपक बिरुवा ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। उन्होंने 64,871 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। दीपक ने 1,07,430 मत प्राप्त किए, जबकि भाजपा की गीता बालमुचू को...
चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत कर झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने इतिहास रच दिया है। कोल्हान की राजनीति में उनका कद काफी बढ़ गया। बिरुवा इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव जीतने वाले पहले विधायक हैं। वे 64 हजार 871 मतों के रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीता है। बिरुवा को कुल 01 लाख 7 हजार 430 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की गीता बालमुचू को 42 हजार 559 मत मिले। 21 राउंड तक चले मतों की गिनती में दीपक बिरुवा शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। बिरुवा को 2014 के चुनाव में भी जीत मिली थी। बिरुवा को 68 हजार 801 और भाजपा के जेबी तुबिद को 34 हजार 86 वोट मिले थे। वर्ष 2019 के चुनाव में बिरुवा जीते, उन्हें 69 हजार 485 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के जेबी तुबिद को 43 हजार 326 वोट मिले थे।
पहले राउंड से ही दीपक को बढ़ता गया जीत का अंतर
चाईबासा विधानसभा सीट पर चौथी बार जीत दर्ज करने वाले दीपक बिरुवा को पहले राउंड से ही जीत का अंतर बढ़ता चला गया। पहले राउंड में झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री दीपक को 7779 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की गीता बालमुचू को 1493 वोट मिले, वहीं दूसरे राउंड दीपक को 14020 वोट मिले, जबकि गीता को 2772 वोट मिले, तीसरे राउंड में दीपक को 20721 वोट मिले, जबकि गीता को 3865 वोट मिले, चौथे राउंड में दीपक को 27385 वोट मिला, जबकि गीता बालमुचू 4887 वोट मिले, पांचवें राउंड में दीपक 34104, गीता को 6150, छठवें राउंड में दीपक को 39801, गीता बालमुचू को 7254 वोट मिले, सातवें राउंड में दीपक 43342, गीता को 11820 वोट मिले, आठवें राउंड में दीपक को 44875, गीता 17656 वोट मिले, नौवें राउंड में दीपक को 50443 वोट मिले, गीता को 20748 वोट मिले, दसवें राउंड में दीपक को 53461 वोट मिले, गीता को 24,581 वोट मिले, 11वें राउंड में दीपक को 57393 वोट मिले, जबकि गीता को 27365 वोट मिले, 12वें राउंड में दीपक 63191 वोट मिले, जबकि गीता को 29594 वोट मिले, 13वें राउंड में दीपक को 67913, गीता को 31105, 14वें राउंड में दीपक को 71400, गीता को 33751, 15वें राउंड में दीपक को 77069, गीता को 35,889, 16वें राउंड दीपक को 82746, गीता को 36975, 17वें में राउंड में दीपक को 88459, गीता को 37784, 18वें राउंड में दीपक को 93877, गीता को 38589, 19वें राउंड में दीपक को 98685, गीता को 40454, 20वें राउंड में दीपक को 104680, गीता को 41486 वोट मिला। वहीं, 21वें राउंड में दीपक को 105878 वोट मिले, जबकि गीता को 41880 वोट मिले।
जनता ने जताया भरोसा, अधूरे काम होंगे पूरे : दीपक
चाईबासा के चौथी बार नवनिर्वाचित विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चाईबासा की जनता ने हम पर चौथी बार भरोसा जताया है, जनहित के जो भी काम अधूरे हैं, उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनता के लिए और बेहतर योजना लाएगी, ताकि जनता को उसका सीधा लाभ मिल सकें। उन्होंने झारखंड में इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन पर संतोष जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।