Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाCyclonic Storm DANA All Schools in Kolhan Division Closed on October 25 Due to Heavy Rain and Wind
आज बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल
चक्रवाती तूफान दाना के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के अनुरोध पर 25 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश कक्षा केजी से 12वीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 25 Oct 2024 02:29 AM
Share
चाईबासा। चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से तेज हवा और भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी तथा पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के अनुरोध पर कोल्हान प्रमंडल के सभी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के सभी सरकारी, गैरसरकारी सहयता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में वर्ग केजी से लेकर 12 वीं तक कि कक्षाएं 25 अक्तूबर को बंद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।