Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsConstruction of PCC Road and Check Dam Launched in Jagannathpur by MLA Sonaram Sinku

जगन्नाथपुर : पीसीसी पथ व चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास

जगन्नाथपुर प्रखंड में विधायक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार को पीसीसी पथ निर्माण और चेक डैम कार्य का शिलान्यास किया। जिन्तुगाढ़ा में 850 फीट का पीसीसी पथ बनेगा और मोंगरा गांव में चेकडैम का निर्माण होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 28 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
जगन्नाथपुर : पीसीसी पथ व चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास

जगन्नाथपुर, संवाददाता। विधायक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार को जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीसीसी पथ निर्माण एवं चेक डैम कार्य का शिलान्यास किया। जिन्तुगाढ़ा को टोला पोद्नासाई में डीएमएफटी फंड से 850 फीट पीसीसी पथ का निर्माण होगा। वहीं, मोंगरा गांव के हेस्सापी नाला में राज्य योजना के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा चेकडैम का निर्माण होगा। मौके पर विधायक ने कहा कि चेक डैम बनने से किसानों को काफी लाभ होगा। खतों तक पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही गांवों का जलस्तर भी बना रहेगा। उन्होंने चेकडैम कार्य को गुणवत्तापूर्ण के साथ कराने का निर्देश संबंधित संवेदक व विभाग के कर्मियों को दिया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरण किया गया। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित दौराईबुरू, प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, बागुन सिंकु, मनोज लागूरी, ग्रामीण मुंड़ा सोमनाथ सिंकू, सनातन सिंकु, कपटा सिंकु, सुरेश सिंकु, रसिका लागुरी, संतोष नाग, संजय गोप, मथुरा लागुरी, लोकनाथ पान, बबलू गोप, प्रकाश गोप, ग्रामीण मुंडा डेविड सिंकु, बिपिन सिंकु, युगल किशोर सिंकु, आफताब आलम, सरफराज आलम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें