नोवामुंडी : थिरके कांग्रेसी, अबीर-गुलाल लगाकर पटाखे छोड़े
नोवामुंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सोनाराम सिंकू की दूसरी बार जीत का जश्न मनाया। अबीर-गुलाल और पटाखों के साथ, कार्यकर्ताओं ने फिल्मी गानों पर थिरककर खुशी का इजहार किया। भाजपा की हार का...
नोवामुंडी, संवाददाता। सुन चंपा, सुन तारा, कोई जीता, कोई हारा अरे बड़ा मजा आया, झूमे नाचे सारी रात...इन्हीं फिल्मी गीतों की लय पर देर रात तक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सोनाराम सिंकू की दूसरी बार की जीत की अपनी खुशी का इजहार किया। नोवामुंडी में कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर खूब पटाखे छोड़े। इस दौरान फिल्मी गीतों में भी खूब थिरके। खुशी मनाने वालों में रघुनाथ राउत, मो. जावेद, कवींद्र शर्मा, विजय गुप्ता, रामविलास प्रजापति, विश्वकर्मा प्रसाद दास, सुधांशु सिंह, दानिश हुसैन समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे। कम मतदान भाजपा के हार के कारण
माना जा रहा है कि जगन्नाथपुर विधानसभा सीट के शहरी बूथों में कम मतदान के कारण भाजपा की गीता कोड़ा हारी है। जगन्नाथपुर विधानसभा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बूथ काफी दूर बनाया गया था, जिसके कारण सबसे कम उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताड़ेया में 24.49 प्रतिशत हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटकिलसोय में 36.54 प्रतिशित, मध्य विद्यालय थोलकोबाद में 46.54 प्रतिशत मतदान हुआ। टिस्को एमई स्कूल नोवामुंडी पश्चिम,टिस्को एमई स्कूल नोवामुंडी -दक्षिण बूथ में 35 से 45 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।