कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
चाईबासा में सोमवार को कांग्रेस भवन में सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने केक काटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम में कई प्रमुख...
चाईबासा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा , राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन पर सोमवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया । कांग्रेसियों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हादसा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम , प्रवक्ता जगदीश सुंडी , पूर्व कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी , विक्रमादित्य सुंडी , ब्रज किशोर सिंकु , राकेश पोद्दार , आलोक बालमुचू , जय किशन सालबुनियां , मुकेश पोद्दार , विजय सिंह तुबिद , जुम्बल सुंडी , गोपी हिन्दुस्तानी , अजय बारी , मो०रिजवान , अखलेश पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।