बड़ा जामकुंडिया से जलमीनार परियोजना शुरू, पांच गांवों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
गुवा अयस्क खदान क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलमीनार स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। जीओएम के निर्देशन में बड़ा जामकुंडिया में डीप बोरिंग से जलमीनार परियोजना की शुरुआत हुई...

गुवा, संवाददाता। गुवा अयस्क खदान क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से जलमीनार स्थापना का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जीओएम के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के निर्देशन में तथा उप महाप्रबंधक अनिल कुमार की देखरेख में शुक्रवार से बड़ा जामकुंडिया गांव में डीप बोरिंग के माध्यम से जलमीनार परियोजना की शुरुआत की गई। यह कार्य गुवा खदानों के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान के अनुसार गुवा अयस्क खदानों से जुड़े पांच चयनित सीएसआर गांवों जिसमें बड़ा जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, दुइया, गंगदा और घाटकुरी में कुल पांच जलमीनारों की स्थापना की योजना बनाई गई है। इन जलमीनारों के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षित और निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
डीजीएम (सीएसआर) अनिल कुमार ने बताया कि यह परियोजना दो माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में जलमीनार की स्थापना के साथ आवश्यक पाइपलाइन और स्टोरेज टैंक भी लगाए जाएंगे, ताकि घर-घर तक साफ पानी पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।