Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCISF and CRPF Jawans conducting parade rehearsal with school children in Meghalaya and Kiriburu
सीआईएसएफ के जवानों ने बच्चों के साथ की परेड का रिहर्सल
मेघाहातुबुरु और किरीबुरु में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ जवानों ने स्कूल बच्चों के साथ पैरेड का पूर्वाभ्यास किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 9 Aug 2024 02:22 AM
गुवा, संवाददाता। सेल की मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरु पीसीएस मैदान में अलग-अलग सीआईएसएफ जवानों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ 15 अगस्त को होने वाली पैरेड का रिहल्सल प्रारम्भ कर दिया है। गीला मैदान होने के बावजूद बच्चे घंटों पैरेड का रिहल्सल करते नजर आये। मेघाहातुबुरु मैदान में केन्द्रीय विद्यालय एवं झारखण्ड स्कूल के बच्चों ने सीआईएसएफ के साथ, जबकि पीसीएस मैदान में पीसीएस स्कूल के बच्चे व सीआईएसएफ जवानों ने पैरेड का पूर्वाभ्यास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।