बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री

आरएमडी सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान के अधीनस्थ ओड़िशा एवं झारखंड सीमा पर स्थित हिल्टॉप किरीबुरू में स्वंय सहायता समूह उत्कल नीड्स द्वारा गरीब आदिवासी एवं पारंपरिक बनवासी परिवारों के छोटे-छोटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 15 Feb 2020 01:31 AM
share Share

आरएमडी सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान के अधीनस्थ ओड़िशा एवं झारखंड सीमा पर स्थित हिल्टॉप किरीबुरू में स्वंय सहायता समूह उत्कल नीड्स द्वारा गरीब आदिवासी एवं पारंपरिक बनवासी परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों  के लिए चलाए जा रहे निशुल्क उन्नत मानक के इंग्लिश मीडियम स्कूल"शिशु विकास नर्सरी स्कूल में  मेघाहतुबुरू महिला समिति की ओर से पठन-पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसमे विद्यार्थियों को कॉपी पेंसिल रबर अन्य सामग्रियां शामिल रही।इस बीच महिला समिति की ओर से विद्यालय के बच्चों के बीच मध्यान भोजन भी कराई गई।जहाँ विद्यालय के बच्चों में इस दौरान एक अलग हीं खुशी की मौहौल देखी जा रही थी।इस बीच मेघाहतुबुरू महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रितु मुखोपाध्याय,श्रीमती सुनीता राय,श्रीमती कांचन आर्य,श्रीमती सुष्मिता रॉय सहीत विद्यालय शिक्षिकायें एवं अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।वहीं संचालित इस विद्यालय के रख-रखाव छोटे-छोटे बच्चों को अच्छे से पढ़ाना और उसका परिचालन को देखकर महिला समिति की मंडल काफी काफी प्रभावित होते हुये सामाजिक कर्मी संतोष कुमार पंडा की कार्यों की सराहना की एवं विद्यालय की उज्वल भविष्य की भी कामना किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें