चेक बाउंस करने का शिकायतवाद न्यायालय में दर्ज
चाईबासा के अमित अग्रवाल ने अल्तमश हाशमी के खिलाफ चेक बाउंस करने की शिकायत दर्ज कराई है। हाशमी ने 2022 में 9 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे लौटाने का वादा किया था। लेकिन चेक बाउंस होने के बाद अग्रवाल...
चाईबासा। सदर थाना के सदर बाजार निवासी मुन्नी मुन्नी ड्रेसेस के संचालक अमित अग्रवाल ने जगन्नाथपुर के अल्तमस हाशमी के खिलाफ चेक बाउंस करने का शिकायतवाद न्यायालय में किया है। 18 सितंबर 2024 को दर्ज शिकायतविद में अमित अग्रवाल ने बताया है कि अल्तमश हाशमी के साथ उसका व्यापारी संबंध बहुत दिनों से था। दिसंबर 2022 में अल्तमश हाशमी ने अमित अग्रवाल से कारोबार बढ़ाने के लिए9 लाख रुपए दोस्ताना लोन लिया। जिसे बाद में लौटा देने की बात कही गई थी। लेकिन अल्तमस हाशमी ने अमित अग्रवाल को उसका पैसा नहीं लौटा पा रहा था। बहुत दिनों के बाद अल्तमस हाशमी ने अमित अग्रवाल को दो चेक साढ़े चार,साढ़े चार लाख रुपया का दिया। पहले चेक 14 जून 2024को और दूसरा चेक 21 जुलाई 24 को दिया गया। अल्तमश आदमी के बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं रहने से दोनों चेक बाउंस कर गया।इसके बाद अधिवक्ता के द्वारा नोटिस भेजा गया।इसका भी अल्तमश हाशमी के द्वारा नहीं दिया गया। इसके बाद न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।