Chaiwasa Water Supply Engineer Orders Repair of Defective Water Tanks and Hand Pumps खराब जलमीनारों को ठीक करने निर्देश, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Water Supply Engineer Orders Repair of Defective Water Tanks and Hand Pumps

खराब जलमीनारों को ठीक करने निर्देश

चाईबासा के पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने मंझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब जलमीनारों और हैंडपंपों की मरम्मत का निर्देश दिया है। डीएमएफटी मद से बने जलमीनारों की समस्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 28 March 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
खराब जलमीनारों को ठीक करने निर्देश

चाईबासा। पेयजल स्वछता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता ने मंझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब जलमीनारों एवं हैंडपंप को ठीक करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पिल्का पंचायत के पिल्का गांव में डीएमएफटी मद से बने जलमीनार, पडसा पंचायत के दुबिला गांव के पान टोला में डीएमएफटी मद से निर्मित जलमीनार से पानी निकलना बंद हो गया था उसकी जगह पर जल जीवन मिशन के तहत 5000 लीटर के टंकी से पानी आपूर्ति की व्यवस्था शुरू की गई। मेरमहोनोर पंचायत के बुनूम लता गांव में सरदार बिरुवा के घर के पास जल जीवन मिशन के तहत 8000 लीटर क्षमता वाले जलमीनार से जलापूर्ति होगी। पेय जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है कही पानी का लेयर नीचे जाने, कहीं मोटर खराब होने की शिकायतें मिली है। इन सभी पर कार्य किया जा रहा है। विभाग के कनीय अभियंता के देखरेख में इन्हें सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।