खराब जलमीनारों को ठीक करने निर्देश
चाईबासा के पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने मंझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब जलमीनारों और हैंडपंपों की मरम्मत का निर्देश दिया है। डीएमएफटी मद से बने जलमीनारों की समस्या को...

चाईबासा। पेयजल स्वछता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता ने मंझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब जलमीनारों एवं हैंडपंप को ठीक करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पिल्का पंचायत के पिल्का गांव में डीएमएफटी मद से बने जलमीनार, पडसा पंचायत के दुबिला गांव के पान टोला में डीएमएफटी मद से निर्मित जलमीनार से पानी निकलना बंद हो गया था उसकी जगह पर जल जीवन मिशन के तहत 5000 लीटर के टंकी से पानी आपूर्ति की व्यवस्था शुरू की गई। मेरमहोनोर पंचायत के बुनूम लता गांव में सरदार बिरुवा के घर के पास जल जीवन मिशन के तहत 8000 लीटर क्षमता वाले जलमीनार से जलापूर्ति होगी। पेय जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है कही पानी का लेयर नीचे जाने, कहीं मोटर खराब होने की शिकायतें मिली है। इन सभी पर कार्य किया जा रहा है। विभाग के कनीय अभियंता के देखरेख में इन्हें सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।