Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाChaiwasa Goshala s 124th Annual Gopashtami Mela to be Held from November 25-27

गौशाला में गोपाष्टमी मेला आज से, तैयारियां पूरी

श्री चाईबासा गौशाला परिसर में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेले का आयोजन 25 से 27 नवंबर को किया जाएगा। 1901 में स्थापित गौशाला हर वर्ष भव्य उत्सव का आयोजन करती है। इस बार मेले में झूले, स्वादिष्ट व्यंजन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 25 Nov 2024 02:02 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। श्री चाईबासा गौशाला परिसर में पिछले 124 वर्ष से आयोजित हो रहा तीन दिवसीय गोपष्ठमी मेले का आयोजन 25, 26 एवं 27 नवंबर को किया जायेगा। वर्ष 1901 में स्थापित श्री चाईबासा गौशाला प्रागण में हर वर्ष वार्षिक उत्सव सह गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जाता रहा है। श्री चाईबासा गौशाला के सचिव एवं शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी बनवारीलाल नेवटिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से एवं धूमधाम से गोपाष्टमी मेले का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोपाष्टमी मेले की तिथियों में परिवर्तन किया गया था। सर्वसम्मति से 25 नवंबर को संध्या 04 बजे श्री चाईबासा गौशाला परिसर में वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा गौशाला के पदाधिकारियों एवं जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से दीप जलाकर किया जाएगा। श्री चाईबासा गौशाला की स्थापना वर्ष 1901 में की गई थी। 124 गौरवपूर्ण वर्ष से श्री चाईबासा गौशाला गौ माता के सेवार्थ समर्पित रहा है तथा अपने स्थापनाकाल से ही गोपाष्टमी मेले के आयोजन निरंतर करता आया है। इस वर्ष आयोजित होने वाले भव्य मेले में चाईबासा एवं आस-पास के क्षेत्रों से पधारने वाले आमजनों के आनंद के लिए विभिन्न प्रकार के झूले क्रमश ब्रेक डांस, टावर झूला, ज्वाइंट व्हील, ड्रैगन ट्रैन, बोट झूला, मिकी माउस, मारुती सर्कस छोटे बच्चों के वाटर बोट, स्कार्पियो झूला, बेबी ट्रैन जंपिंग जैक, स्वादिष्ट व्यंजन जैसे खाजा, गोलगप्पा, बर्गर,मोमोस, समोसा, विभिन्न प्रकार के केक एवं मिठाइयों की दुकानें रहेंगी। हस्त निर्मित परम्परिक सामग्रियां, बांस की टोपी, मनिहारी, क्रॉकरी सामग्रियां, कृषि यन्त्र कृषि उत्पाद गन्ना, मेले में अपनी उपस्तिथि को संगृहीत करने के लिए फोटो स्टूडियो तथा सबसे महत्वपूर्ण तुला दान की भी व्यवस्था रहेगी। मेले में पश्चिमी सिंहभूम एवं आसपास के जिलों के अलावा काफी संख्या में ओडिशा से भी लोग पहुंचते हैं।

बनवारीलाल नेवटिया ने बताया कि 25 से 27 नवंबर तक मेले के आयोजन का निर्णय 19 वीं कार्यसमिति बैठक में लिया गया था, जिसमें सयुंक्त सचिव राधेश्याम अग्रवाल, ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष सिद्धगोपाल गोयल, मधुसूदन अग्रवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, महेश गोयल,जयप्रकाश मुंधड़ा, दिलीप अग्रवाल, पंकज चिरानिया, पवन चांडक, विकाश चंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें