दोपहर होते ही नाचने गाने लगे झामुमो समर्थक, भाजपा खेमे में छायी मायूसी
चाईबासा में विधानसभा चुनाव की मतगणना महिला कॉलेज में चल रही थी। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को बढ़त मिलते ही समर्थकों में उत्साह बढ़ गया, जबकि भाजपा कार्यालय में मायूसी छाई। झामुमो और कांग्रेस के...
चाईबासा, संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी सिंहभूम के पांचों विधानसभा के लिए मतगणना का कार्य महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर शनिवार को चल रहा था, वहीं पोस्ट ऑफिस चौक एवं आसपास में राजनीतिक दलों के लोगों का जमावड़ा सुबह से ही लग गया था। दिन के 11 बजे के बाद जब पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को लगातार बढ़त मिलने की खबर आने लगी तो बाहर खडे समर्थकों मे उत्साह बढ़ने लगा। वहीं, घंटा घर के पास स्थित भाजपा के विधानसभा चुनाव कार्यालय में मायूसी छाने लगी। भाजपा के विधानसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। दोपहर होते होते चाईबासा और मझगांव मे झामुमो को निर्णायक बढ़त मिलने और अन्य सीटों पर भी भी बढ़त मिलने की खबर के साथ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता झूमने लगे। अबीर गुलाल खेलने लगे और आतिशबाजी करने लगे। जगन्नाथपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु की जीत की खबर मिलने के बाद कांग्रेस के समर्थक और भारी संख्या में जगन्नाथपुर से आए उनके समर्थक भी जम कर थिरकने लगे। उधर जीत पक्की होने के बाद मतगणना केंद्र परिसर में स्थित चाय दुकान मे पहुंच कर दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, सोनाराम सिंकु, सुखराम उरांव चाय का आनंद लेते दिखे। उन लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही सभी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। बाद में मतगणना पूरी होने के बाद मनोहरपुर के नवनिर्वाचित विधायक जगत मांझी भी वहां पहुंचे, सुखराम उरांव ने उन्हें गले लगा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।