बुखार होने पर मलेरिया की जांच अवश्य कराएं
चाईबासा के सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत कुमार मांझी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बुखार होने पर मलेरिया जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने झोलाछाप चिकित्सा से दूर रहने और...
चाईबासा। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे मलेरिया को प्रकोप को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत कुमार मांझी ने किसी भी व्यक्ति को बुखार होने पर मलेरिया जांच कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में आता है और पीड़ित व्यक्ति की शीघ्र जांच एवं पूर्ण उपचार ही मलेरिया नियंत्रण में सहायक होगा। उन्होंने झोलाछाप चिकित्सा को झाड़-फूंक से दूर रहकर अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी लोगों से सोने के समय मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करने का सुझाव दिया है। चिकित्सा कर्मियों को प्रत्येक कार्य दिवस पर मलेरिया प्रभावित क्षेत्र की पहचान करते हुए नियमित रूप से बुखार की जांच कर उपचार करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।