Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa DC Orders 100 Registration and Distribution of Scholarships in Schools

एक सप्ताह में लक्ष्य के अनुरूप छात्रवृत्ति का वितरण करें : डीसी

चाईबासा के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों का पंजीकरण ई-कल्याण पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 14 Jan 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on

चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला में संचालित सभी सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण ई-कल्याण पोर्टल में एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करवाते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत छात्रवृति वितरण का कार्य को पूर्ण करें। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी प्रखण्डों के विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का कक्षावार तथा कोटिवार संख्या यूडीआईएसई से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वे सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में कल्याण विभाग से संचालित उन्नति का पहिया-साइकिल वितरण योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं पशुधन विकास योजना अंतर्गत संपादित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 अंतर्गत प्रखंड वार जायजा लिया। उपायुक्त ने पशुधन विकास योजना, वर्ष- 2024-25 के लिए सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अतंर्गत सभी प्रखण्डों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करते हुए लाभुकों का चयन कर प्रखण्ड स्तरीय समिति से पारित करते हुए जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान बताया गया कि उन्नति का पहिया-साइकिल वितरण योजना तहत जिला अतंर्गत वर्ष-2023-24 में साइकिल वितरण 98.37% और 2024-25 में 97.30% वितरण पूर्ण कर लिया गया है। समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप अवशेष साइकिलों का वितरण एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए जयदीप तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें