जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य समाग्री का किया वितरण
चाईबासा में सरहुल त्योहार के मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पहली बार शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत, चना और गुड़ वितरित किया। डीएसओ सुनील खालको के नेतृत्व में यह सेवा कार्य किया गया, जिसका...

चाईबासा। प्रकृति का त्यौहार सरहुल के अवसर पर निकले गए शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पहली बार प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा स्टोल लगाकर लोगों के बीच शरबत ,चना और गुड वितरण किया गया। जिला आपूर्ति पर अधिकारी शिमला खाल को सुनील खालको ने बड़ी बाजार स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास अपने विभाग के द्वारा स्टोल लगाकर लोगों के बीच चना, गुड़ और शरबत वितरण किया। इससे पूर्व भी रमजान उल मुबारक के अवसर पर इनके द्वारा बड़ी बाजार में इफ्तार पार्टी कभी आयोजन किया गया था। डीएसओ सुनीला खलखो ने बताया कि समाज के लोगों को सेवा करने का मकसद से ही आज स्टोल लगाया कर सेवा किया जा रहा है।इसी तरह से मानव सेवा के उद्देश्य से रमजान में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। चना,गुड और शरबत वितरण करने में शीतल बागे,बेबी गुप्ता,अक्षय कुमार,शिव कुमार, जुबैर खान और हरिश गोप ने अहम भूमिका निभाई।इसी तरह से नाई समाज और महावीर मंडल के द्वारा भी सरहुल शौभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच चना,गुड और शरबत का किया वितरण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।