Chaiwasa Celebrates Sarhul Festival with Community Service and Refreshments Distribution जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य समाग्री का किया वितरण, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Celebrates Sarhul Festival with Community Service and Refreshments Distribution

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य समाग्री का किया वितरण

चाईबासा में सरहुल त्योहार के मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पहली बार शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत, चना और गुड़ वितरित किया। डीएसओ सुनील खालको के नेतृत्व में यह सेवा कार्य किया गया, जिसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 2 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य समाग्री का किया वितरण

चाईबासा। प्रकृति का त्यौहार सरहुल के अवसर पर निकले गए शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पहली बार प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा स्टोल लगाकर लोगों के बीच शरबत ,चना और गुड वितरण किया गया। जिला आपूर्ति पर अधिकारी शिमला खाल को सुनील खालको ने बड़ी बाजार स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास अपने विभाग के द्वारा स्टोल लगाकर लोगों के बीच चना, गुड़ और शरबत वितरण किया। इससे पूर्व भी रमजान उल मुबारक के अवसर पर इनके द्वारा बड़ी बाजार में इफ्तार पार्टी कभी आयोजन किया गया था। डीएसओ सुनीला खलखो ने बताया कि समाज के लोगों को सेवा करने का मकसद से ही आज स्टोल लगाया कर सेवा किया जा रहा है।इसी तरह से मानव सेवा के उद्देश्य से रमजान में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। चना,गुड और शरबत वितरण करने में शीतल बागे,बेबी गुप्ता,अक्षय कुमार,शिव कुमार, जुबैर खान और हरिश गोप ने अहम भूमिका निभाई।इसी तरह से नाई समाज और महावीर मंडल के द्वारा भी सरहुल शौभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच चना,गुड और शरबत का किया वितरण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।