जुलूस निकालकर मना ईद मिलाद-उन-नबी का जश्न
नोवामुंडी में इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर जामा मस्जिद से ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में छोटे बच्चे और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान देश में...
नोवामुंडी, संवाददाता। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन सोमवार को नोवामुंडी के जामा मस्जिद से जुलूस निकालकर ईद मिलाद-उन-नबी जश्न मनाया मनाया गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के सभी लोग हाथ में झंडा लिए हुए छोटे-छोटे बच्चे जुलूस के आगे झंडा लिए हुए चल रहे थे। ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर समस्त मुस्लिम समाज मोहम्मदी जुलूस जामा मस्जिद से निकलकर नोवामुंडी थाना होते हुए ओवर ब्रिज से पेट्रोल पंप जाकर वापस मुख्य सड़क होकर टाटरा हाटिंग स्थित इमाम बाड़े में दुआ सलाम के साथ जुलूस समाप्त हुआ। अंजुमन मुस्लेमीन कमेटी के सदर फिरोज़ खान व सेक्रेटरी मो. यासीन के संयुक्त अध्यक्षता से निकाली गई। जुलूस में उपस्थित लोगों द्वारा देश में अमन चैन, भाईचारे व एकता की दुआ की गई। जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की गई थी।
बता दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन पैगंबर मुहम्मद के जीवन, उनकी शिक्षाओं और इस्लामिक मूल्यों के प्रति आस्था को पुनःस्थापित करने का अवसर प्रदान करता है। जुलूस में नायाब सदर कुतुबुद्दीन खान,एस जेड अहमद,नायाब सेक्रेटरी मो.शमशाद, मो. फहीम,तनवीर अख्तर, मो. शब्बीर,मौलाना समीउल हक,हाफिज यूसुफ,अनीस कुरैशी, गज्जू कुरैशी समेत अन्य लोग शामिल हुए।
फोटो 16 सितंबर नोवा 1 नोवामुंडी में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर निकले जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।