Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCelebration of 137th Birth Anniversary of Shri Shri Thakur Anukul Chandra in Chaibasa

श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचन्द्रजी का 137 वाँ शुभ जन्म महोत्सव एवं श्रीविग्रह प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव 23 को

चाईबासा में 23 फरवरी को परमप्रेममय युगपुरूषोत्तम श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचन्द्रजी का 137 वां जन्म महोत्सव और श्रीविग्रह प्राण प्रतिष्ठा का 28 वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सत्संग वृंद ने आदर्श...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 21 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचन्द्रजी का 137 वाँ शुभ जन्म महोत्सव एवं श्रीविग्रह प्राण प्रतिष्ठा का  वार्षिकोत्सव 23 को

चाईबासा। परमप्रेममय युगपुरूषोत्तम श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचन्द्रजी का 137 वाँ शुभ जन्म महोत्सव एवं श्रीविग्रह प्राण प्रतिष्ठा का 28 वाँ वार्षिकोत्सव 23 फरवरी को चाईबासा के टुंगरी स्थित सत्संग विहार के प्रांगण में मनाया जायेगा । यह जानकारी सत्संग वृंद की ओर से देते हुए कहा गया कि आशावाद एवं निराशावाद के इस मिश्रित दौर में जीवन के मूलभूत समस्यायों से निकलने के लिए जीवन में आदर्श पुरुष सद्गुरू पुरूषोत्तम की भूमिका से मुख मोड़ा नहीं जा सकता है । अपने कृष्टि, संस्कृति के रक्षा एवं पोषण के लिए सत् दीक्षा संस्कार की महत्ति भूमिका को झुठलाया नहीं जा सकता है, जो जीवन में नई आशा, विश्वास का संचार कर हमें जीवन - चलना में जय कर जटिलताओं से मुक्त कर देता है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें