पाक प्रायोजित नरसंहार के खिलाफ मेघाहातुबुरु में फूटा जनाक्रोश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च आयोजित किया गया। यह मार्च झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय से शुरू होकर खदान गेट...

गुवा, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गई 26 निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय से शुरू होकर खदान गेट गोलचक्कर तक पहुंचा। मार्च समाप्त होने के बाद दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम नरसंहार में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में मजदूर नेता इंतखाब आलम, मुब्बसर रहमान, आलम अंसारी, दयानंद कुमार, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह गिल, बासू सोय, अब्दुल, नारायण तिरिया, दीपक राम, अशोक पान, कमल प्रसाद, पिंकी गुप्ता, चन्द्रकला, गीता सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।