नोवामुंडी में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो जागरूकता शिविर का आयोजन
यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के संयुक्त टीम द्वारा नोवामुंडी बस्ती में कोरोनो से बचाव एवं चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर...
यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के संयुक्त टीम द्वारा नोवामुंडी बस्ती में कोरोनो से बचाव एवं चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक काशीनाथ सोनकर ने कहा कि कोरोना जैसी माहमारी से बचाव के लिए स्वच्छता,मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना ही मूल मंत्र है। उन्होंने महिलाओं से स्वच्छता को ध्यान में रखते दिन में कई बार हाथों को साबुन से धोने,मास्क एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने तथा आपस मे सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम को वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रखंड समन्वयक विकास कुमार और राजेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। चुपी तोड़ो स्वस्थ रहो में माहवारी के बारे में बताया गया और उस दौरान साफ-सफाई और स्वछता के बारे मे बताया गया। जागरूकता शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोवामुंडी की एएनएम द्वारा महिलाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया और माहवारी स्वछता प्रबंधन की जानकारी दी। इसमें जेएसएलपीएस की ओर से संकुल समन्वयक एवं ग्राम संगठन की महिलाए उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।