Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBJP Noamundi Mandal Conducts One-Day Workshop for Strengthening Booths and Appointing Leaders

बूथों को मजबूत बनाने पर बल

भाजपा नोवामुंडी मंडल ने शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मंडलध्यक्ष चंद्रमोहन गोप की अध्यक्षता में, अजीत सिंह ने पंचायत प्रभारी और संयोजक नियुक्त करने की बात कही। बाबूलाल माझी ने बूथों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 9 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बूथों को मजबूत बनाने पर बल

नोवामुंडी, संवाददाता। भाजपा नोवामुंडी मंडल द्वारा शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंडलध्यक्ष चंद्रमोहन गोप की अध्यक्षता में आयोजित कायर्शाला में जिला द्वारा नामित नोवामुंडी मंडल प्रभारी अजीत सिंह और सह–प्रभारी बाबू लाल माझी उपस्थित थे। अजीत सिंह ने बैठक को संबोधन करते हुए पुनः पंचायत प्रभारी, पंचायत संयोजक और सह–संयोजक सर्वसम्मति से नियुक्त करने की बात कही। नोवामुंडी मंडल सह–प्रभारी बाबूलाल माझी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के बूथों को मजबूत बनाने के नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम तय समय–सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष बसंती बेहरा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुबीर पान, बेबी मैत्रा, रानी तिरिया, रानी करूवा ,बालीझोर पंचायत मुखिया रवि समद,रमेश सुलांकी,लाल मोहन दास, रामनाथ मुखी,झुनू घोष ,विनीत कुमार गोप, अनिल दास समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें