राज्य की जनता ठगा महसूस कर रही है- बालमुकुंद
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं, जिससे जनता ठगी महसूस कर रही है। उन्होंने प्रशासन और मंत्रियों की लापरवाही की आलोचना की...
चाईबासा । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा है कि वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा की मिली जुली सरकार से राज्य की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है, क्योंकि इस सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, उन वादो को पूरा नहीं किया गया ।श्री सहाय गुरुवार को चाईबासा के पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने सोचा था कि सरकार बनने के बाद से सरकार वायदा पूरा करेगी, पर सरकार के गठन होने के बाद भी सरकार ने किसी वादे को पूरा नहीं किया। इससे राज्य की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है ।प्रशासनिक अधिकारी हो या राज्य के सरकार के मंत्री किसी को जनता की चिंता नहीं सभी अपने-अपने चिंता में व्यस्त है । प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा के मिलन समारोह मे भाग लेने आये थे। हिंदुस्तान से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि खनिज राज्य में खनिजों की तस्करी हो रही है, बालू इतना मंहगा हो गया है कि एक आम गरीब को मकान बनाना तक तक मुश्किल हो गया है। जरूरत की चीज आम जनों से दूर हो रही है सभी अधिकारी मंत्री अपनी झोली को भरने में व्यस्त है ।उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है प्रतिदिन घटनाएं घटित हो रही है बांग्लादेशी घुसपैठ राज्य की डेमोग्राफी बदल रही है । पाकुड़ तो इसका उदाहरण है राज्य के सभी जिला में लोग अभी से सतर्क नहीं हुए तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे ।उन्होंने कहा कि आम जनता समझ रही है कि हम ठगे गए हैं ।आने वाले समय में राज्य की जनता भाजपा के नेतृत्व में सशक्त सरकार को बनाने का कार्य करेगी जिससे राज्य का राज्य के साथ-साथ जनता का भी विकास होगा ।उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर भाजपा खरा उतरेगी और झारखंड के विकास के क्रम को आगे ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के सपना के अनुरूप इस राज्य का विकास होगा।। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकार ठोस कदम उठायेगी । समस्याओं का निदान होगा भाजपा की नीतियों से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आने वाले समय में भाजपा एक सशक्त सरकार बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।