प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित
चाईबासा में बैंक ऑफ़ इण्डिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया और उन्हें विभिन्न सरकारी...
चाईबासा। बैंक ऑफ़ इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चाईबासा में 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी कार्यक्रम का समापन हुआ। निदेशक परमेश्वर पूर्ति द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गयाा। कार्यक्रम मे ज़िला के विभिन्न पंचायत से 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि से जुडने के लिए प्रेरित किए और उनके फायदे भी बताए। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शांति ओझा ने किया। मौके पर सुशीला कारोवा, शैबाल पाल, कार्यालय सहायक, बेलमोती, कार्यालय परिचारिका आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।