उद्यम पंजीकरण को जागरूकता शिविर 29 को
चाईबासा में 29 मार्च को एमएसएमई इकाइयों के लिए जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे टुंगरी रोड पर सहायक निदेशक (रेशम) के कार्यालय के समीप होगा। उद्यमियों को...

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की आरएएमपी योजनान्तर्गत एमएसएमई इकाइयों के जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन सहायक निदेशक (रेशम), सदर प्रखण्ड कार्यालय के समीप, टुंगरी रोड, चाईबासा के सभागार में 29 मार्च को पूर्वाह्न 11बजे से किया जाएगा। इसमें जिले के वैसे सभी उद्यमी/व्यवसायी तथा पीएमएफएमई, पीएम-विश्वकर्मा एवं अन्य योजना के निबंधन के लिए इच्छुक लाभार्थी, निर्धारित तिथि को अपनी इकाई के निबंधन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर में भाग ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।