Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsATM Sound Box Stolen in Amala Tola Police Investigation Underway

एक्सिस बैंक की एटीएम का साउंड बॉक्स ले भागे चोर

सदर थाना क्षेत्र में अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अज्ञात चोरों द्वारा साउंड बॉक्स चोरी होने की घटना हुई है। सोमवार रात को चोरों ने एटीएम में घुसकर साउंड बॉक्स तोड़कर ले गए। मंगलवार सुबह जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 8 Oct 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

सदर थाना अंतर्गत अमला टोला बीएसएनल एक्सचेंज के सामने स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम में लगे साउंड बॉक्स को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सोमवार को आघी रात के बाद अज्ञात चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में घुस कर उसमें लगे साउंड बॉक्स को तोड़ कर लें गया है। मंगलवार को सुबह जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए आए तो देखा कि एटीएम का कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पाया । इसके बाद आसपास के लोग भी घटना की सूचना पा कर आ गए।तुंरत सदर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर आ कर एटीएम के शटर को बंद कर दिया। उक्त एटीएम में कोई गार्ड तैनात नहीं रहता है।जब एक गार्ड को हमेशा तैनात रहना चाहिए। सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम में लगे साउंड बॉक्स को तोड़ कर ले गया है। उन्होंने बताया कि एटीएम को नुकसान नहीं पहुंचा है। अज्ञात के खिलाफ बैंक कर्मी के द्वारा साउंड बॉक्स चोरी का आवेदन दिया गया है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें