आयोजित हुआ चित्रांकन एवं सामान्य प्रतियोगिता
चाईबासा के संत मेरी पब्लिक स्कूल में रविवार को चित्रांकन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता सुबह 9:30 से दोपहर 1:30...
चाईबासा। संत मेरी पब्लिक चाईबासा में रविवार को चित्रांकन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली। चित्रांकन प्रतियोगिता का समय सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक था । प्री नर्सरी, नर्सरी,एलकेजी, यूकेजी एवं स्टैंडर्ड l-ll के लिए सुबह 10:00 बजे से 11-00 बजे तक lll-X तक के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक था। सामान्य ज्ञान का समय दोपहर 2:00 से 3:00 तक था। इस प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न विद्यालयों से लगभग 2000 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें संत मेरी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एसपीजी गर्ल्स और बॉयज स्कूल, संत विवेका स्कूल संत जेवियर स्कूल तथा संत जेवियर लुपुंगुटु गर्ल्स और बॉयज स्कूल केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय झींकपानी, डीएवी झींकपानी,जायंट्स ग्रुप, बिहारी क्लब,मारवाड़ी मध्य विद्यालय, बिरसा मुंडा स्कूल,एस्कॉर्ट स्कूल, नेताजी सुभाष स्कूल ,ओड़िआ स्कूल, संत टेरेसा स्कूल,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल टूसा सरदार पब्लिक स्कूल ,नर्सरी हॉस्टल, रेनबो स्कूल, साईं अमन स्कूल, प्लेहाउस स्कूल, आर्यन स्कूल, आसरा स्कूल,आइडियल स्कूल, चिल्ड्रन स्कूल, गेट इस्लामिया, मदरसा इस्लामिया ,उषा डाउन इंग्लिश स्कूल, लूथरन स्कूल, किडजी स्कूल , हक प्वाइंट, जाहिद रजा, आशा किरण रामगोपाल सेन स्कूल, मेगा माइंड क्लास, अनवारुल मदरसा नीचे टोला रहमानिया मदरसा न्यू कॉलोनी, बिरसा मुंडा स्कूल आदि के विद्यार्थी ने भाग लिया।प्रत्येक ग्रुप को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम 15 दिसंबर को घोषित किया जाएगा तथा यह प्रतियोगिता इंडियन इंटीग्रेटेड सोसाइटी चाईबासा के सौजन्य से संपन्न हुआ एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संत मेरी पब्लिक चाईबासा के समस्त स्कूल परिवार ने योगदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।