कार्मेल उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वार्षिक खेल कूद सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
चक्रधरपुर । संवाददाता कार्मेल उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वार्षिक खेल कूद सह
चक्रधरपुर । संवाददाता कार्मेल उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को वार्षिक खेल कूद सह पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी वा विधायक सुखराम उरांव उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने समारोह को उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांसद जोबा माझी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे को खेल कूद के साथ, पढाई में भी बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए। तभी जाकर स्कूल के साथ समाज का भी नाम रोशन होगा। वहीं विधायक सुखराम उरांव संबोधन में कहा कि मेहनत से ही लक्ष्य प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें। मन में एक लक्ष्य सोच कर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने लड़कियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक महिला जब शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है। आप सभी मेहनत कर पढ़ाई करें। हम आप के सहयोग के लिए तत्पर खड़े हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने वंदना नृत्य, स्वागत गीत, संबलपुरी और नागपुरी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। वहीं स्कूल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जहां खेलकूद में सफल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार भी दिया गया। इस मौके पर संत जेवियर स्कूल के फादर एस पुथुमई राज, फादर पोलुश बोदरा, स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सरिता निर्मला मिंज सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।