पूर्व मंत्री ने लगाया डीएमएफटी फंड मे लूट और गड़बड़ी का आरोप
झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने पश्चिमी सिंहभूम में डीएमएफटी फंड के मनमाने खर्च और लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिना निविदा के करोड़ों के काम एक कंपनी को आवंटित किए गए हैं, जो बड़े...
चाईबासा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई ने पश्चिमी सिंहभूम मे डीएमएफटी फंड को मनमाने ढंग से खर्च करने और इसमें लूट का आरोप लगाया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गागराई ने कहा कि जिला योजना विभाग के माध्यम से डीएमएफटी फंड की लूट की पृष्ठ भूमि तैयार हो रही है। बिना स्थानीय अखबारों मे निविदा निकाले हीं करोड़ो के काम आवंटित किये जा रहे हैँ। पूछने पर जिला योजना पदाधिकारी बताते हैँ कि निविदा निकाली गयी है, लेकिन कहाँ निकाली गयी है, यह बता नहीं पा रहे हैँ। उन्होंने कहा कि अभी जिला योजना से डीएमएफटी फंड से चालीस करोड़ से अधिक का काम बिना किसी निविदा के शिलवासा (गुजरात राज्य ) क़ी एक कम्पनी को दें दिया गया है। यह काम जिले के 890 स्कूलों मे विविध कामों का है। उन्होंने कहा कि जिला योजना विभाग न तों कार्यकारी एजेंसी है, न इसका कोई इंजिनियरिंग सेल है और न इसका पीएल खाता है। फिर जिला योजना विभाग को कार्य देना और राशि निर्गत करना यह सब बड़े घोटाले और लूट का संकेत देता है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। क्या जो योजनाएं डीएमएफटी फंड से जिला योजना विभाग को दिया गया है, वह ग्राम सभा से पारित है। जबकि नियम के अनुसार डीएमएफटी क़ी योजनाएं ग्राम सभा से पारित होनी चाहिए। जिला योजना विभाग को भारी मात्रा मे विकास योजनाओं क़ी राशि आवंटित किए जाने क़ी जानकारी मिली है, सारा काम गुपचुप तरीके से हो रहा है। जिला मे पहले से विकास योजनाओ घुशखोरी और कमीशनखोरी से ठीकेदार त्रस्त हैँ। निविदा होने के महीनो बाद कमीशनखोरी के चककर मे एग्रीमेंट नहीं हो रहा है। ठीकेदारों का भुगतान नहीं हो रहा है। उनके भुगतान क़ी संचिका अफसरों क़ी टेबल क़ी शोभा बढ़ा रही है। श्री गागराई ने कहा कि इस पर जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तों वह न्यायालय मे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।