Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAkshay Chaube Memorial Cricket Tournament in Chaibasa on March 9

स्व अक्षय चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 मार्च को

चाईबासा 7 मार्च फाइल संख्या 14 स्व अक्षय चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 8 March 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
स्व अक्षय चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 मार्च को

चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, लायंस क्लब ऑफ चाईबासा एवं रोट्रैकट क्लब ऑफ चाईबासा के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय स्व अक्षय चौबे मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 मार्च को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। स्व अक्षय चौबे इन सभी संस्थाओं में सदस्य थे एवं उनका क्रिकेट के प्रति काफी रुचि थी। जिसे ध्यान रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले वर्ष से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 मार्च को सुबह 7:30 बजे सभी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रायोजक राजू चौबे जी के द्वारा किया जाएगा।प्रतियोगिता में चारों संस्था के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे एवं यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता का स्वरूप नॉकआउट टूर्नामेंट का रहेगा। जिसमें क्वालीफाइंग मैच 10 ओवर का खेला जाएगा एवं फाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता में चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कप्तान चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष नितीन प्रकाश , मारवाड़ी युवा मंच के कप्तान राहुल विजयवर्गीय, लायंस क्लब ऑफ चाईबासा के कप्तान कुणाल सराफ एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के कप्तान सौरव गुप्ता रहेंगे। प्रतियोगिता में विनर एवं रनर टीम को पुरस्कृत किया जाएगा एवं इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ फील्डर मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज भी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह 9 मार्च को ही 3 बजे किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें