केूयू : समस्याओं के निदान को विद्यार्थी परिषद ने निकाली आक्रोश रैली
चाईबासा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोल्हान विश्वविद्यालय में समस्याओं के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। रैली में स्थायी कुलपति की नियुक्ति, भ्रष्टाचार पर रोक, रोजगार सृजन, और छात्राओं पर अत्याचार...
चाईबासा, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्त की मांग की गई। साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने, सभी महाविद्यालय में समय से सत्र संचालित करने, सभी महाविद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति, छात्राओं पर अत्याचार करना बंद करने, शिक्षा का बाजारीकरण बंद करने, विश्वविद्यालय को फर्जी डिग्री बांटना बंद करने, सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए कॉमन रूम की सुविधा देने तथा यूजी 2017 से अब तक का 1 सेमेस्टर से लेकर 4 सेमेस्टर तक फिर से परीक्षा लेने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनजातीय प्रमुख प्रमोद राउत, प्रांत छात्रावास प्रमुख शशि भूषण, जिला संयोजक अविनाश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाराम बोबोंगा, विभाग के संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।