Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News62nd Founding Day Celebration of Kendriya Vidyalaya in Meghahatuburu

केवि मेघाहातुबुरु में छात्रों ने गीत, संगीत व नृत्य से मोहा मन

केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरपी सेल्वम और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 15 Dec 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

गुवा, संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेल्वम, विशिष्ट अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेल्वम, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक एके पटनायक, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक श्री स्वांय व प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय से वर्ष 1992-93 में पास आउट 40 पूर्व छात्र-छात्राएं जो देश के विभिन्न हिस्सों में महाप्रबंधक, डॉक्टर व अन्य उच्च पदों पर स्थापित हैं, वह भी आमंत्रित अतिथि सदस्यों के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉक्टर आशीष कुमार ने अतिथियों एवं भूतपूर्व छात्रों को पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय में गुजारी हुई पुरानी यादों को साझा किया। मुख्य अतिथि आरपी. सेल्वम ने विद्यालय से जुड़े सुनहरे पलों को याद किया और केंद्रीय विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ और अच्छी शिक्षा कैसे दी जाए और विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों ने गीत, संगीत और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए सम्मानित किया। समारोह के बाद अतिथि व पूर्व छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें