जिले में विद्युतीकरण से छूटे हुए हैं 500 गांव, विधायक ने लिया संज्ञान
पश्चिमी सिंहभूममें विद्युतीकरण से लगभग 5सौ गांव व टोला छूटे हुए हैं। चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने इस पर संज्ञान लिया है। सभी गांव टोन्टो, हाटगम्हरिया व खूंटपानी प्रखंड के हैं, जहां अब तक बिजली बहाल...
पश्चिमी सिंहभूममें विद्युतीकरण से लगभग 5सौ गांव व टोला छूटे हुए हैं। चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने इस पर संज्ञान लिया है। सभी गांव टोन्टो, हाटगम्हरिया व खूंटपानी प्रखंड के हैं, जहां अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है। इस संबंध में विधायक दीपक बिरुवा ने अधीक्षण अभियंता समेत बिजली विभाग के अधिकारियों साथ मंगलवार को बैठक की। विद्युतीकरण की समीक्षा में विभाग द्वारा बताया गया कि जिला में 1600 रेवेन्यू विलेज है, जिसमें लगभग 500 जगह पर विभाग द्वारा और 480 जगहों पर एजेंसी द्वारा विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया। वहीं, बाकी बचे लगभग 500 जगहों पर विद्युतीकरण कार्य नहीं हो पाया है। जिला में इन बाकी बचे गांव के विद्युतीकरण के लिए 150 करोड़ आवंटन की जरूरत होगी। इस पर विधायकने अधीक्षण अभियंता दिनेश्वर सिंह को विद्युतीकरण से छूटे गांव टोला की सूची उपलब्ध कराने को कहा। इसको लेकर उन्होंने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी से बात कर विद्युतीकरण कार्य को पूरा कराने के लिए अग्रेतर कार्यवाही करने के लिये आश्वस्त किया और कहा कि इसके लिए आवंटन भी उपलब्ध कराने को कहा जाएगा। इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मरों को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। इस पर विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की कमी का हवाला देते हुए आश्वस्त किया कि खराब ट्रांसफार्मर को भी ठीक करने का काम चल रहा है। खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का काम जारी है। वहीं, विधायक ने अधीक्षण अभियंता को सभी अधिकारियों और एजेंसी प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक करने का निर्देश दिया, जिससे क्षेत्र में बिजली समस्याओं को दूर किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।