Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासा42nd Mine Safety Week Celebrated at Tata Steel s Katamati Mine with Focus on Clean Mining and Awareness

छात्रों ने खान सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

नोवामुंडी में टाटा स्टील के काटामाटी खदान के लिए 42 वीं खान सुरक्षा सप्ताह समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय 'स्वच्छ खदान, स्वच्छ भारत' था। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने खान सुरक्षा के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 15 Nov 2024 02:05 AM
share Share

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी जेआरडी टाटा प्रेक्षागृह में गुरुवार को टाटा स्टील के काटामाटी खदान के लिये 42 वीं खान सुरक्षा सप्ताह समारोह आयोजित हुई। ओडिशा के भुवनेश्वर प्रक्षेत्र के लिये आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह समारोह कार्यक्रम 'स्वच्छ खदान,स्वच्छ भारत' विषय पर आधारित था। इस खान सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन ओडिशा के खदानों से कन्वेनर के रूप में पहुंचे केके नंदा कासेया, आयरन एंड डोलमाइट माइंस (जेएसपीएल), मोहन साहू जोड़ी बहाली आयरन एंड माइंस, एस भरत ओड़िसा साई कंप्लेक्स (आईआरईएल), निरंजन ख़िलार सुकिन्दा क्रोमाइट माइंस (इंफ्रा) ने संयुक्त रूप में फीता काटकर किया। खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान टाटा स्टील के विभागीय कर्मचारियों के साथ स्कूली छात्रों ने खान सुरक्षा से संबंधित मॉडल और पोस्टर, स्लोगन प्रस्तुत कर लोगों को खान सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मॉडल प्रस्तुति के दौरान के दौरान टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल,टाटा स्टील मिडिल स्कूल,पीएबीएम हाई स्कूल,पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल,सेंट मेरिज स्कूल,संग्रामसाई आवासीय विद्यालय,टाटा स्टील फाउंडेशन सह जगन्नाथपुर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने जागरूकता पर आधारित मॉडल से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत भुवनेश्वर प्रक्षेत्र से पहुंचे अतिथियों ने पहले खदान पृष्ठ का निरीक्षण किया। उसके बाद जेआरडी टाटा प्रेक्षागृह में प्रदर्शन किये गये मॉडल व पोस्टर का निरीक्षण किया गया।

इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान काटामाटी खदान के टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ डी विजेंद्र, काटामाटी खदान के सीनियर मैनेजर अजय कुमार गोयल, टाटा स्टील हेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन एमआर रथ, एजे जॉर्ज टाटा स्टील हेड इक्यूपमेंट मेंटनेंस एंड नोवामुंडी काटामाटी, टाटा स्टील सिक्युरिटी सीनियर मैनेजर कस्तूब सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें