Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News42nd JKAI National Karate Championship to be Held in Hyderabad from January 18-22 2024

प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप हैदराबाद में जेकेएआई झारखंड के 22कराटेकार भाग लेंगे

चाईबासा में जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 42वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 18 से 22 जनवरी 2024 तक हैदराबाद के गाचीबॉली इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न स्तर के कराटे कार भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 13 Jan 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on

चाईबासा --जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 42वीं जे .के. ए.आई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप , राष्ट्रीय कराटे ट्रेनिंग कैंप ,भेटरेन कराटे चैंपियनशिप सह 17वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप एवं प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप गाचीबॉली इनडोर स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित की जाएगी। जे के ए आई नेशनल कराटे चैंपियनशिप हैदराबाद के लिए एस.आर. रुंगटा ग्रुप चाईबासा के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग मिला है यह चैंपियनशिप 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2024 तक होगी इस 5 दिवसीय कराटे चैंपियनशिप के साथ-साथ राष्ट्र कराटे प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया है साथ ही साथ ब्लैक बेल्ट की परीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, परीक्षक एवं जज- रेफरी की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी इस कार्यक्रम को जापान से आए हुए जेकेए हेडक्वार्टर प्रशिक्षक 8वीं डॉन ब्लैक बेल्ट जापान के सिहान टेकीनोरी ईमुरा ,7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट सिहान ताकुया तानियामा , 7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट सिहान योको हिरीयामा,4थीं डॉन ब्लैक बेल्ट सेंसाई हिकारू हिरोसी एवं जेकेए इंडिया के मुख्य कराटे प्रशिक्षक 7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट जापान सिहान आनंद रत्ना के द्वारा संचालित की जाएगी इस चैंपियनशिप में जेके एआई झारखंड के 22 कराटे कार भाग लेंगे जिसमें 2 कराटे कार भेटरेन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में , 5 कराटे कार क्यू लेवल कराटे नेशनल चैंपियनशिप में 14 कराटे कार सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे एवं 2 कराटे कारो का चयन प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड राज्य की ओर से भाग लेने के लिए हुआ है टीम इस प्रकार है टीम मैनेजर सेंसाई डॉक्टर अमरेश अनीश सह भेटरेन पार्टिसिपेंट टीम कोच सेंसाई पंकज कुमार सिंह सह भेटरेन पार्टिसिपेंट, निरंजन दास( कप्तान) राजा घोष, सुप्रिया कुमारी ,हर्षिता बिरूली ,अमन तीयू ,दीक्षा सुंडी, लॉरेंस पूर्ति, सिद्धार्थ लागुरी, आदित्य महतो, प्रिसु राठौर, जोशीना तुवीड सिंगराई जामुदा, सृष्टि पाट पिंगुवा, सरस्वती तीयू ,रूबेन हेरेंज अलिश्मा कुजूर, स्नेहा सोय, प्रीरित प्रियांशु एवं निखिल कुमार साहू एवं आयन तीयू।जेके एआई झारखंड टीम की सफलता के लिए संत जेवियर कल्याण केंद्र के डायरेक्टर फादर यूजीन एक्का, प्रभारी राकेश तिग्गा एवं जेके एआई झारखंड के उपाध्यक्ष इरशाद अली , समस्त पदाधिकारी गण एवं कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैदराबाद के लिए जेके एआई झारखंड टीम 16 जनवरी को चाईबासा से प्रस्थान करेगी यह जानकारी जेके एआई झारखंड के अध्यक्ष सह प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें