लौह अयस्क के अवैध कारोबार में 4 गिरफ्तार

बामेबारी थानांतर्गत धतिका चौक पर बुधवार के दिन पुलिस ने छापेमारी कर लौह अयस्क के अवैध कारोबार में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ साथ 2 ट्रक तथा एक पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 13 Aug 2020 07:43 PM
share Share

बामेबारी थानांतर्गत धतिका चौक पर बुधवार के दिन पुलिस ने छापेमारी कर लौह अयस्क के अवैध कारोबार में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ साथ 2 ट्रक तथा एक पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है। बामेबारी थाने के अधिकारी अमिताभ दास ने बताया कि पुलिस के छापेमारी के दौरान ट्रक संख्या आर जे 17 जी ऐ 6908 तथा आर जे 20 जी 5485 लौह अयस्क से लदी थी तथा उनके पास उसके कागजात ( टीपी ) नहीं था। वहीं, अवैध कारोबार में पेट्रोलिंग कर रही पिकअप गाड़ी व अन्य तीनो गाड़ियों को जब्त किया गया। ट्रक का चालक छोटूलाल गुज्जर व हेमराज मीणा राजस्थान और पिकअप वाहन में पेट्रोलिंग करने वाले जाजपुर के रहने वाले यदुमनी महंतो और घासीपुरा के काबूला पात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को सभी को कोर्ट चालान किया गया। उक्त सभी आरोपी कालीमाटी क्षेत्र से लौह अयस्क की चोरी कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें