गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले 3043 लाभुकों का हटेगा नाम
गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले 3043 लाभुकों का नाम हटेगा। इन लाभुकों की या तो मौत हो गई है या दूसरी शादी कर लिए हैं या फिर पलायन कर गए...
गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने वाले 3043 लाभुकों का नाम हटेगा। इन लाभुकों की या तो मौत हो गई है या दूसरी शादी कर लिए हैं या फिर पलायन कर गए हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लाभ लेने वाले लाभुकों की सत्यापन की जा रही है, हालांकि जिला के सभी प्रखंडों से मिलने वाली रिपोर्ट अभी विभाग को पूरा नहीं मिला है पर जो मिला है उसके आधार पर अभी 3043 लाभुकों के नाम हटाने की तैयारी की जा रही है। अभी जिला के विभिन्न प्रखंडों द्वारा बाल विकास परियोजना से जो सूची भेजी जा रही है उसका मुख्यालय में सत्यपान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा विभिन्न सामाजिक योजनाएं यथा विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आदिम जनजाति पेंशन में प्रति लाभुक एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।