Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News22-Year-Old Samir Tubid Injured in Bike Accident Near Chandpi Village
दुर्घटना मे युवक जख्मी
चाईबासा के झींकपानी के निवासी 22 वर्षीय समीर तुबिद बुधवार सुबह बाइक से चांदपी गांव जा रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें सिर, दाहिने हाथ और पेट में चोटें...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 15 Jan 2025 12:09 PM
चाईबासा। झींकपानी के जोड़ापोखर निवासी 22 वर्षीय समीर तुबिद बुधवार के प्रातः 8 बजे अपने निवास स्थान से बाइक से चांदपी गांव जाने के क्रम में मार्ग में वहां से संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । समीर तुबिद के सिर , दाहिने हाथ एवं पेट में गंभीर चोटे आई। वहीं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता के प्रयास से इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में उसे दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।