घरेलू विवाद में महिला ने ज्यादा मात्रा में पीया खसरे की दवा , स्थित गंभीर
चाईबासा में घरेलू विवाद के चलते 20 वर्षीय प्रमिला ने गुस्से में आकर अधिक मात्रा में खसरे की दवाई पी ली। इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया। घटना रविवार को हुई, जब...

चाईबासा। घरेलू विवाद में झींकपानी के निष्टमपुर टोला मोटाइ साइ गांव निवासी 20 वर्षीय प्रमिला मछुआ के अधिक मात्रा में दवा पी लेने से स्थिति गंभीर हो गई। उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 1बजे परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वह गुस्से में अपने कमरे में गई और अधिक मात्रा में खसरे की दवाई पी लिया ।जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई ।उसे दोपहर बाद परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए। परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद में गुस्सा होकर प्रमिला ने अधिक मात्रा में दवा पी ली ,जिसके स्थिति गंभीर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।