साईं महोत्सव को लेकर बैठक
चाईबासा में 18 वां विशाल साई महोत्सव आयोजित करने के लिए बैठक हुई। बैठक में भव्य साई महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में अर्चना गोस्वामी, दीपक राठौड़ और रोहित काली जैसे कलाकार प्रस्तुति...

चाईबासा। 18 वां विशाल साई महोत्सव के आयोजन के लिए एक बैठक शिवदास डे की अध्यक्षता में अमला टोला में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से भव्य साई महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में सुर संग्राम फेम अर्चना गोस्वामी (पटना), दीपक राठौड़ (उत्तर प्रदेश), रोहित काली (झांकी) प्रयागराज भजन प्रस्तुति करेंगे। मुख्य आकर्षण साइन बाबा पालकी शोभायात्रा होगी। साई बाबा के पालकी यात्रा दोपहर 3 से गांधी मैदान से निकलेगी तथा मधु बाजार,पोस्ट ऑफिस चौक, सदर बाजार काली मंदिर अमला टोला गाड़ी खाना मेरी टोला चौक बड़ी बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। संध्या आरती 6:30 बजे होगी तथा शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। यह जानकारी सदस्य संजय गुप्ता ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।