रोटरी क्लब के शिविर में 18 लोगों ने किया रक्तदान
चाईबासा में रोटरी क्लब द्वारा 154 वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। रोटरियन पुनीत सेठिया ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अठारह लोगों ने रक्तदान किया। क्लब के अन्य...

चाईबासा। रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा लगातार 154 वीं मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ रोटरियन पुनीत सेठिया द्वारा रक्तदान कर किया गया। उनको ब्लड बैंक के इंद्रनील दास एवं गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रोटरी अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा, रोटरियन अमन प्रकाश गुप्ता एवं प्रमोद सुरीन सहित कुल अठारह लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में क्लब के सदस्य गुरमुख सिंह खोखर, सुशील मूंधड़ा, सुशील चोमाल, अमन गुप्ता, पुनीत सेठिया, महेश खत्री, सौरभ प्रसाद, निरंजन प्रसाद साव,विकास दोदराजका आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।