Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News15-Year-Old and 12-Year-Old Injured in Bike Accident in Chaibasa
बाइक से गिरने से दो बालक जख्मी
चाईबासा के बड़ा खुंटा गांव के 15 वर्षीय सिकुर बारी और 12 वर्षीय सुख मोहन बानसिंह बाइक से गिरने से जख्मी हो गए हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, जब छोटा खुंटा के पास दुर्घटना हुई। सिकुर...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 29 April 2025 02:28 PM

चाईबासा। बाइक से गिरने से मुफस्सिल अंतर्गत बड़ा खुंटा गांव निवासी 15 वर्षीय सिकुर बारी और 12 वर्षीय सुख मोहन बानसिंह जख्मी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह दोनों एक बाइक पर सवार होकर पुराना चाईबासा से अपना गांव बड़ा खुंटा जा रहे थे ।रास्ते में छोटा खुंटा के पास अचानक बाइक समेत दोनों गिर पड़े। जिससे सिकुर बारी का बाय पर टूट गया है। दोनों को घटनास्थल उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।