Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोYogendra Prasad Campaigns in Gomia Appeals for Votes and Highlights Development Initiatives

गोमिया व राज्य के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करें: योगेंद्र

गोमिया विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने घरवाटांड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से 20 तारीख को मतदान करने की अपील की। पिछले 19 वर्षों से सेवा में तत्पर रहने का दावा करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 12 Nov 2024 12:36 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा से इंडिया महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को घरवाटांड़ के विभिन्न गांव-टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जगह जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं से आगामी 20 तारीख को तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। कहा कि पिछले 19 वर्षों से निरंतर 24 घंटे में 18 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हूं। भाई-बेटे की तरह सभी के सुख-दुख में भागीदारी निभाता आ रहा हूं। समस्याओं के संज्ञान में आते ही त्वरित निदान कराता आया हूं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से हक, अधिकार और सम्मान दिया है। दिसंबर से इस योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिजली बिल माफ करने का काम कर आप सभी को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया गया है। गोमिया और राज्य के चहुंमुखी विकास के मार्ग को प्रशस्त करें। षड्यंत्रकारी भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें