अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान शिविर
बोकारो में प्रगति सेवा आश्रम और रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्वेता सिंह ने भी रक्तदान किया। महिलाओं, युवाओं और समाजसेवियों ने...

बोकारो। प्रगति सेवा आश्रम के तत्वावधान में रेडक्रॉस ब्लड बैंक व बोकारो रक्तवीर परिवार के सहयोग से महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बने और रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं युवाओं, समाजसेवियों व विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, प्रगति शंकर, सोनी कुमारी, रुबी, सुष्मिता, अनुपमा, अनिता, सुधा मिश्रा मीनल दीप, आनंद, अंकित, डॉ शैलेश, अमन गर्ग विनय, राजा आदि लोगों ने रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।