पति की दीर्घायु की कामना कर महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का त्योहार
पति के दीर्घायू की कामना कर महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का त्यौहारपति के दीर्घायू की कामना कर महिलाओं ने किया हरितालिका तीज का त्यौहारपति के दीर्घाय
चास-बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायू को लेकर हरितालिका तीज व्रत किया। इस बार हरितालिका तीज विशेष योग में मनाया गया। हरितालिका तीज व्रत सौभाग्यवती स्त्रियों के अखंड सौभाग्य व भावी सुयोग्य पति के प्राप्ति को लेकर यह व्रत किय। इस व्रत को लेकर सुबह से ही शुद्धता से रह कर संध्या समय में स्नान आदि कर बालू अथवा मिट्टी का भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजा किया। पूजा के समय विभिन्न प्रकार के फल और फूल भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी को अर्पित किया। इस व्रत में महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला व्रत किया l हरितालिका तीज को लेकर महिलाओं ने अपने नजदीक के मंदिरों में जाकर भगवान शिव् व पार्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना किया व फल समेत अन्य प्रसाद का चढ़ाया। नगर के सेक्टर 9 स्थित नवनाथ शिव मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, सेक्टर 1 राम मंदिर, सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर, सेक्अर 4 डी आशुतोश शिव मंदिर, सेक्टर 3 थाना मोड़ स्थित शिव मंदिर, सेक्टर 4 डी आंकारनाथ् शिव मंदिर, बालीडीह शिव मंदिर्, रितुडीह शिव मंदिर समेत चास स्थित चेक पोस्ट शिव मंदिर व अन्य मंदिरों में भी हरितालिका तीज को लेकर महिलाओं ने श्रद्धापुर्वक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद महिलाओ ने समूह में बैठकर मंदिर के पुजारी से हिरतालिका तीज का कथा भी सुना। जबकि महिला श्रद्धालु की ओर से शनिवार को सुबह में ही पुन: पूजा अर्चना कर व्रत को तोड़ कर पारण किया जाएगा। जिसमें महिला व्रतघारी मिट्टी से बनाए हुए भगवान शिव व पार्वती की मूर्ति को तालाब व सूर्य सरोवर में प्रवह करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।