पंचायत में घरेलू विवाद लेकर पहुंच गई पत्नी, फिर जाने क्या किया पति ने
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंदुरपेटी गांव में सोमवार रात 40 वर्षीय दुर्गाचार्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह आंगन में लगे आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ था। पत्नी पारू देवी जब...
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंदुरपेटी गांव में सोमवार रात 40 वर्षीय दुर्गाचार्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह आंगन में लगे आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ था।
पत्नी पारू देवी जब सुबह घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो बरामदे में पति खाट पर नहीं दिखा। जैसे ही आंगन में पहुंची तो वह धोती के सहारे आम के पेड़ से लटका था। चीख-पुकार सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने मिलकर दुर्गाचार्य को नीचे उतारा। तबतक वह दम तोड़ चुका था।
मौत से पूर्व पंचायत : चास मुफस्सिल थानेदार शंकर प्रसाद अनुसार घटना से ठीक पहले पति और पत्नी में घरेलू विवाद हुआ था। इसे लेकर पत्नी के बुलावा पर मुखिया पति सूर्यकांत रजवार ने सोमवार शाम को पंचायत की थी। पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने पर दुर्गाचार्य को पंचायत ने फटकार लगाई थी। पंचायत ने उसे हिदायत दी थी कि आगे से वह पत्नी के साथ दुर्व्यवहार न करे। अन्यथा कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।
पंचायत के बाद भी विवाद : चास मुफस्सिल पुलिस को पारू देवी ने बताया कि दुर्गाचार्य नशे का आदी था। प्रतिदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता था। पंचायत के बाद दुर्गाचार्य ने पत्नी से घर की बात पंचायत के सामने लाने को लेकर उलझ गया। सोमवार देर रात तक विवाद के बाद पारू देवी घर में सोने चली गई। जबकि दुर्गाचार्य बरामदे में खाट पर था। चास मुफस्सिल पुलिस ने मामले में पारू के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।