पूर्व विधायक बबीता ने जनसंपर्क कर पति योगेंद्र के लिए मांगा वोट
गोमिया विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद की पत्नी बबीता देवी ने मतदान के लिए अपील की। उन्होंने उलगढ़ा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से 20 नवंबर को तीर धनुष छाप पर वोट देने की...
पेटरवार , प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा के इंडिया एलाइंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर उनकी धर्मपत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने अपने पति के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रखंड के उलगढ़ा पंचायत के चिपुदाग गांव पहुंची और जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पति के लिए वोट करने का आग्रह मतदाताओं से की। उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 19 वर्षों से निरंतर 24 घंटे में 18 घंटे आपकी सेवा में में पति और पत्नी तत्पर रहकर जनता की सेवा करने का काम करते आ रहे हैं और भाई, बेटे की तरह सभी के सुख दुख में भागीदारी निभाते आ रही हूं। समस्याओं के संज्ञान में आते ही त्वरित निदान कराते आई हूं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मइया सम्मान योजना के माध्यम से हक, अधिकार और सम्मान दिया है। दिसंबर से इस योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिजली बिल माफ करने का काम कर आप सभी को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया है। 20 नवंबर को अपना मत सिर्फ तीर धनुष छाप पर देकर गोमिया और राज्य के विकास के मार्ग को प्रशस्त करें और षड्यंत्रकारी भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं। अवधेश करमाली, अपूर्ण देवी, साक्षी देवी, व लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों और समर्थकों ने पूर्व विधायक का स्वागत एवं अभिनंदन किया और जीत का आशीर्वाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।