घर खर्च में कर्ज बढ़ा स्कूल फीस कहां से दें : निजी स्कूल अभिभावक संघ
निजी स्कूल अभिभावक संघ की बैठक चास में हुई। अध्यक्षता महेंद्र राय ने की। अजय राय शामिल हुई। शिक्षा मंत्री पर अभिभावक विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगा नाराजगी जाहिर की। महेंद्र राय ने कहा कि...
निजी स्कूल अभिभावक संघ की बैठक चास में हुई। अध्यक्षता महेंद्र राय ने की। अजय राय शामिल हुई। शिक्षा मंत्री पर अभिभावक विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगा नाराजगी जाहिर की।
महेंद्र राय ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस नहीं लगने की बात कही गई थी। लेकिन, शिक्षा मंत्री के बयान बदलने से अभिभावकों के बीच मुश्किले उत्पन्न हो गई हैं। जिसको लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में शामिल संघ सदस्यों ने कहा कि लॉकडाउन से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। घर खर्च में कर्ज बढ़ गया तो ऐसे में स्कूल फीस अभिभवक कहां से देंगे। अगर इस विकट स्थिति में अभिभवको के साथ राजनीति बर्दास्त नही किया जाएगा। झारखंड सरकार की ढुलमूल नीति को लेकर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया गया। 14 जून से संघ आंदोलन पर उतरने को बाध्य होगा।
इन मांगों पर संघ करेगा आंदोलन : आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावको को लॉकडाउन अवधि की तिमाही फीस माफ करने, देश मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण जब तक स्थिति सामान्य न हो या वैक्सीन न बने तब तक बच्चो के स्कूल न खुले, छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभाव के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक, संबद्धता प्राप्त राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों की पिछले पांच साल की इनकम टैक्स, बैलेंस शीट की जांच हो और उन्हें पब्लिक पोर्टल पर अपलोड करने सहित अन्य मांग शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।