निगम क्षेत्र में दस दिनों से बाधित जलापूर्ति में ट्रायल शाम से शुरू
निगम क्षेत्र में दस दिनों से बाधित जलापूर्ति में ट्रायल शाम से शुरूनिगम क्षेत्र में दस दिनों से बाधित जलापूर्ति में ट्रायल शाम से शुरूनिगम क्षेत्र में
चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में विगत दस दिनों से बाधित जलापूर्ति सोमवार एक मोटर के सहारे शुरू हुई। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दो मोटरों के खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित हुई। जिसमें सोमवार को एक मोटर चालू करते हुए क्षेत्र में एक टाइम जलापूर्ति शुरू करने की जानकारी निगम प्रशासन की ओर से दी गई। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि दो दिनें के अंदर अन्य एक मोटर को भी दुरूस्त करते हुए चालू कर दिया जाएगा। निगम एसी ने बताया कि तकनीकी कारणों से थोड़ी दिक्कतें आई थी। लेकिन अब आगे जलापूर्ति मोटर खराबी से बाधित नहीं होगी इसको लेकर अलग से व्यवस्था रहेगा। बोतलबंद पानी की जांच की मांग :
निगम क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित करने से विगत दस दिनों से बोतलबंद पानी की मांग बढ़ गया है। मोहल्लों में मांग के अनुसार पानी कारोबारी लोगों को पानी नहीं दे पा रहे है। इसके अलावे अधिक मुनाफे को लेकर पानी कारोबारी बोतलबंद पानी के जगह बोरिंग का पानी फिल्टर पानी के नाम पर बेचने का का मामला प्रकाश में आते रहे है। लगातार स्थानीय निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बावजूद निगम व जिला प्रशासन मामलें पर चुप्पी साधी हुई है। स्थानीय शहर में फिल्टर पानी के नाम पर बेचे जाते विभिन्न पानी कंपनियों में जांच की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।