गोमिया की हजारी पेयजलापूर्ति योजना 8 दिनों से ठप
गोमिया प्रखंड की हजारी पंचायत में पेयजल आपूर्ति योजना पिछले 8 दिनों से ठप है। मतदान के दिन भी केवल आधे घंटे पानी मिला। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान नहीं है। पानी की...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत की हजारी पेयजल आपूर्ति योजना से विगत 8 दिनों से जलापूर्ति ठप है। इस दौरान मतदान के दिन महज आधा घंटे पानी आम ग्रामीणों को मिली उसके बाद फिर वही हाल। पानी सप्लाई बंद होने से काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पेयजलापूर्ति योजना पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही सरकारी अधिकारियों का। पानी की किल्लत से मजबूर ग्रामीण जैसे-तैसे जल का उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की हजारी खुदगड़ा पेयजलापूर्ति योजना काफी संकट के दौर से गुजर रही है। इस योजना पर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि पहल नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब स्थाई रूप से कभी भी पेयजलापूर्ति योजना बंद हो जाएगी और ग्रामीणों को पानी के लिए दो-चार होना पड़ेगा। पानी सप्लाई नहीं होने पर पानी सप्लाई से जुड़े कर्मियों का कहना है पानी टंकी में बालू भर जाने से मशीन में तकनीकी गड़बड़ी हो गई है जिसकी मरम्मत के लिए दिया गया है। संभवत: एक या दो दिन के अंतराल में समस्या दूर जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।